Yellow Colour Information in Hindi, Information about Yellow Colour in Hindi

Information about Yellow Colour in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आपको Yellow Colour Information in Hindi में दिया गया हैं. हमारे जीवन में पीला रंग कितना महत्व रखता हैं. यह रंग किसका प्रतीक माना जाता हैं. Yellow Colour Psychology क्या हैं. आपको इनसे संबंधित सभी तरह की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

Information about Yellow Colour in Hindi

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक पीला रोशनी के स्पेक्ट्रम के Yellow Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में पीला रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु पीला दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह आप बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग माना जाता हैं.

Yellow Colour Psychology in Hindi

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक पीले रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

पीले रंग का महत्व

सभी रंगो की एक अपनी खासियत होती हैं. जो हमारे मन मस्तिक पर अपना गहरा प्रभाव डालती हैं. भारतीय परम्परा और धर्म के अनुसार पीले रंग को शुभ का प्रतीक माना जाता हैं. फेंगशुई ने भी इस रंग को अध्यात्म से जोड़ने वाला रंग बताया हैं. यह सूर्य के प्रकाश का रंग हैं. जो ऊष्मा एवं शांति का प्रतीक हैं. यह संतुलन, तारतम्यता, एकाग्रता, एवं पूर्णता प्रदान करता हैं. इस रंग के उपयोग करने से स्मरण शक्ति में इजाफा होता हैं. डिप्रेशन को दूर करने में भी यह रंग कारगर होता हैं.

यह पिला रंग देवगुरु वृहस्पति का हैं. इस रंग को उर्जा पैदा करने वाला रंग माना जाता हैं. नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए भी इस रंग का उपयोग किया जाता हैं. चिकित्सा की दृष्टि से भी पीले रंग की प्रकाश किरणों का बहुत ही महत्व हैं. क्रियाशीलता बढ़ाने में, मांसपेशियों को मजबूत करने में एवं पाचन प्रणाली को ठीक करने में इस रंग का प्रयोग किया जाता हैं.

पीले रंग का ज्यादा उपयोग करने से भी कुछ समस्या आ सकती हैं. इसलिए इस्तेमाल के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरुरी होता हैं. इस रंग का ज्यादा प्रयोग करने से पाचन प्रणाली में समस्या हो सकती हैं. और शिर और आखों में भारीपन की समस्या हो सकती हैं. नींद की भी समस्या उत्पन हो सकती हैं.

पीले रंग के कुछ रोचक तथ्य

पिला रंग हमारे अन्दर उत्साह बढाता हैं. जिससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती हैं. पीले रंग के भोजन करने से हमारे शरीर में जितनी भी हानिकारक तत्व होती हैं. उसे बाहर निकालने में मदद मदद होती हैं.

इस रंग को ज्यादा पसन्द करने वाले लोग अपनी खुद की प्रशंसा के लिए बहुत भूखे होते हैं. पीले रंग का उपयोग से मन से कुविचार दूर होता हैं.

पूजा और पढने के स्थान पर इस रंग का प्रयोग करने से लाभ मिलता हैं. घर के बाहरी दीवाल पर इस रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीला रंग अपनी तरफ सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करवाता हैं. इसलिए पहले टेकसियों का रंग पीला होता हैं. आज भी स्कूलों के सभी बसों का रंग पिला ही होता हैं.

Shades of Yellow Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Almond rgb(234, 221, 202) #EADDCA Almond
Amber rgb(255, 191, 0) #FFBF00 Amber
Apricot rgb(251, 206, 177) #FBCEB1 Apricot
Beige rgb(245, 245, 220) #F5F5DC Beige
Brass rgb(225, 193, 110) #E1C16E Brass
Bright Yellow rgb(255, 234, 0) #FFEA00 Bright Yellow
Cadmium Yellow rgb(253, 218, 13) #FDDA0D Cadmium Yellow
Canary Yellow rgb(255, 255, 143) #FFFF8F Canary Yellow
Chartreuse rgb(223, 255, 0) #DFFF00 Chartreuse
Citrine rgb(228, 208, 10) #E4D00A Citrine
Cornsilk rgb(255, 248, 220) #FFF8DC Cornsilk
Cream rgb(255, 253, 208) #FFFDD0 Cream
Dark Yellow rgb(139, 128, 0) #8B8000 Dark Yellow
Desert rgb(250, 213, 165) #FAD5A5 Desert
Ecru rgb(194, 178, 128) #C2B280 Ecru
Flax rgb(238, 220, 130) #EEDC82 Flax
Gamboge rgb(228, 155, 15) #E49B0F Gamboge
Gold rgb(255, 215, 0) #FFD700 Gold
Golden Yellow rgb(255, 192, 0) #FFC000 Golden Yellow
Goldenrod rgb(218, 165, 32) #DAA520 Goldenrod
Icterine rgb(252, 245, 95) #FCF55F Icterine
Ivory rgb(255, 255, 240) #FFFFF0 Ivory
Jasmine rgb(248, 222, 126) #F8DE7E Jasmine
Khaki rgb(240, 230, 140) #F0E68C Khaki
Lemon Yellow rgb(250, 250, 51) #FAFA33 Lemon Yellow
Maize rgb(251, 236, 93) #FBEC5D Maize
Mango rgb(244, 187, 68) #F4BB44 Mango
Mustard Yellow rgb(255, 219, 88) #FFDB58 Mustard Yellow
Naples Yellow rgb(250, 218, 94) #FADA5E Naples Yellow
Navajo White rgb(255, 222, 173) #FFDEAD Navajo White
Nyanza rgb(236, 255, 220) #ECFFDC Nyanza
Pastel Yellow rgb(255, 250, 160) #FFFAA0 Pastel Yellow
Peach rgb(255, 229, 180) #FFE5B4 Peach
Pear rgb(201, 204, 63) #C9CC3F Pear
Peridot rgb(180, 196, 36) #B4C424 Peridot
Pistachio rgb(147, 197, 114) #93C572 Pistachio
Saffron rgb(244, 196, 48) #F4C430 Saffron
Vanilla rgb(243, 229, 171) #F3E5AB Vanilla
Vegas Gold rgb(196, 180, 84) #C4B454 Vegas Gold
Wheat rgb(245, 222, 179) #F5DEB3 Wheat
Yellow rgb(255, 255, 0) #FFFF00 Yellow
Yellow Orange rgb(255, 170, 51) #FFAA33 Yellow Orange

Yellow Colour FAQ

प्रश्न 01 – Yellow Colour किसका प्रतीक हैं?

पीला रंग योगता विद्वता, अध्यन, सुख शांति, बौद्धिक उन्नति एवं एकाग्रता का प्रतीक हैं.

प्रश्न 02 – पीले रंग का अर्थ क्या हैं?

पीला रंग ऊष्मा शक्ति, संतुलन और पूर्णता को दर्शाता हैं.

प्रश्न 03 – पीले रंग का Colour Code क्या हैं?

HEX CODE – #FFFF00, #FF0, rgb(255,255,0)

सारांश

इस पोस्ट में आपको पीले रंग से संबंधित सभी जानकारी Information about Yellow Colour in Hindi में दिया गया हैं. और रंगों के मनोविज्ञान Yellow Colour Psychology के बारे में भी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

Colours Name in Bengali
काले रंग की जानकारी
Information about White Colour
रंगों के नाम तमिल में

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment