White Colour Information in Hindi, Information about White Colour

Information about White Colour in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आपको White Colour Information in Hindi में दिया गया हैं. हमारे जीवन में सफेद रंग का महत्व क्या हैं. यह रंग किसका प्रतीक माना जाता हैं. White Colour Psychology क्या हैं. इससे संबंधित सभी जानकारी आपको यहाँ इस पोस्ट में दी गई हैं.

वैसे तो White Colour को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कोई रंग ही नहीं माना जाता हैं. इसे विज्ञान की भाषा में एक्रोमैटिक कलर कहते हैं. ब्लैक और स्लेटी कलर को भी रंग नहीं माना जाता हैं.

Information about White Colour

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देता हैं. जैसे – एक लाल टोपी रोशनी के स्पेक्ट्रम के लाल कलर को परवर्तित करती हैं. और अन्य रंग को सोख लेता हैं और हमारे आँखों में लाल रोशनी पहुचती हैं. इसलिए हमें वह टोपी लाल दिखाई देता हैं. जबकि एक सफेद टोपी पर पड़ने वाले सभी रोशनी कलर को परवर्तित करती हैं. तब वह हमें वह सफेद दिखाई देती हैं. तो किसी सफेद टोपी को सफेद रंग की टोपी कहना गलत होगा. यह तो गलत तो नहीं हैं. क्योंकि आम बोलचाल की भाषा में सफेद रंग को भी एक रंग ही माना जाता हैं.

White Colour Psychology

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक सफेद रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

सफेद रंग का महत्व

White Colour को शान्ति एवं सादगी का प्रतीक माना जाता हैं. इसके उपयोग से स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता हैं. इस रंग का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता हैं. इस रंग को बहुत ही पवित्र माना जाता हैं. तभी तो इसे स्वछता का कलर कहते हैं. ऐसी मान्यता हैं की सफेद रंग के कपड़े पहनने से हमारे शरीर में एक ताजगी एवं स्फूर्ति बनी रहती हैं. जिन लोगो को यह रंग सबसे ज्यादा पसंद आता हैं. वह लोग शांत और सरल स्वभाव के होते हैं.

सफेद रंग के कुछ रोचक तथ्य

एक अध्यन के अनुसार सफेद रंग को सबसे ज्यादा सुरक्षित रंग माना गया हैं. इसी कारण से आपको सड़कों पर सफेद रंग की कारे सबसे ज्यादा दिखाई देती हैं.

सफेद रंग जिन लोगो को पसंद होता हैं. वह लोग साफ दिल वाले और बहुत ही सीधे स्वभाव के होते हैं. इन लोगो को उपरी दिखावा बिल्कुल ही पसंद नहीं होता हैं.

सफेद रंग को एक शक्तिशाली रंग माना जाता हैं. सद्भावना को बढ़ाने में इस रंग का महत्व काफी होता हैं. यह रंग शांतता और एकाग्रता को विकसित करता हैं.

भारत में सफेद रंग के कपड़ो को सबसे ज्यादा शोक सभाओं में पहना जाता हैं. जबकि पश्चिम के देशों में सफेद कपडें को शादी और शुभ त्योहार पर पहना जाता हैं.

सफेद रंगों से रंगी गई कमरे की दीवारों वाले घर में सोने से नींद अच्छी आती हैं. जो लोग सफेद रंग को पसंद करते हैं वह बहुत ही आशावादी होते हैं.

Shades of White Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Alabaster rgb(237, 234, 222) #EDEADE Alabaster
Beige rgb(245, 245, 220) #F5F5DC Beige
Bone White rgb(249, 246, 238) #F9F6EE Bone White
Cornsilk rgb(255, 248, 220) #FFF8DC Cornsilk
Cream rgb(255, 253, 208) #FFFDD0 Cream
Eggshell rgb(240, 234, 214) #F0EAD6 Eggshell
Ivory rgb(255, 255, 240) #FFFFF0 Ivory
Linen rgb(233, 220, 201) #E9DCC9 Linen
Navajo White rgb(255, 222, 173) #FFDEAD Navajo White
Off White rgb(250, 249, 246) #FAF9F6 Off White
Parchment rgb(252, 245, 229) #FCF5E5 Parchment
Peach rgb(255, 229, 180) #FFE5B4 Peach
Pearl rgb(226, 223, 210) #E2DFD2 Pearl
Seashell rgb(255, 245, 238) #FFF5EE Seashell
Vanilla rgb(243, 229, 171) #F3E5AB Vanilla
White rgb(255, 255, 255) #FFFFFF White Colour

White Colour FAQ

प्रश्न 01 – White Colour किसका प्रतीक होता हैं

सफेद रंग को शांति, शुद्धता, पवित्रता का प्रतीक माना जाता हैं. इस रंग से नैतिकता, बौद्धिकता और विधा प्रकट होती हैं. यह रंग संकुचित भवना से हमें उपर उठाता हैं.

प्रश्न 02 – सफेद रंग कैसे बनता हैं?

वैसे तो सफेद वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कोई रंग नहीं हैं. यह सभी रंगों को उचित मात्रा में मिलाने से बनता हैं. श्वेत प्रकाश 7 Colour के प्रकाश के मिश्रण से मिलकर बना होता हैं.

प्रश्न 03 – तिरंगे झंडे में सफेद रंग क्या दर्शाता हैं?

हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में सफेद रंग शांति, पवित्रता और सचाई को दर्शाता हैं.

प्रश्न 04 – रंग किसे कहते हैं?

हमें वस्तु जिस गुण के कारण भिन्न – भिन्न दिखाई वर्णों में दिखाई देती हैं. उसे रंग कहते हैं. रंग एक प्रकार का प्रकाश का गुण हैं.

सारांश

यहाँ पर आपको सफेद रंग से संबंधित सभी तरह की जानकारी Information about White Colour in Hindi में दी गई हैं. और रंगों के मनोविज्ञान White Colour Psychology के बारे में भी जानकारी यहाँ इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

Colours Name in Bengali
तेलुगु में रंगों के नाम
फ्रेंच में रंगों का नाम
रंगों के नाम तमिल में

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment