Information about Purple Colour, Purple Colour Information in Hindi

Information about Purple Colour – आपको यहाँ इस पोस्ट में Purple Colour Information in Hindi में दी गई हैं. पर्पल कलर का हमारे मनोदशा मन पर क्या प्रभाव पड़ता हैं. पर्पल रंग को किसका प्रतीक माना जाता हैं. Purple Colour Psychology क्या हैं. इससे संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक Purple रोशनी के स्पेक्ट्रम के Purple Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में पर्पल कलर की रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु पर्पल कलर की दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग (Black Colour) की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह साधारण आम बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग ही माना जाता हैं.

Information about Purple Colour

Purple Colour Psychology in Hindi

हर रंग का रंगों की भाषा में एक खास मतलब होता हैं. Colour Psychology की सहायता से यदि कोई इन्सान किसी खास रंग को पसंद करता हैं. तो उसके मनोभाव और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पाता लगाया जा सकता हैं.

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक पर्पल रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

पर्पल रंग का महत्व

इस रंग को राजशाही का प्रतीक माना जाता हैं. प्राचीन समय में राजाओं के कपड़े एवं अन्य साज सजावट के लिए पर्पल रंग का इस्तेमाल ज्यादा होता था. क्योंकि यह रंग सम्पनता और धन को दर्शाता हैं. यह रंग लाल और नीले रंग के मिश्रण से बनता हैं. जिसमे लाल रंग गरमजोशी और प्यार को दर्शाता हैं. वही नीला रंग शीतलता को दर्शाता हैं.

अपने आस पास पर्पल रंग के इस्तेमाल से मन को शांति मिलती हैं. वही निराशा से मुक्ति मिलती हैं. इसलिए यह रंग आज कल फैशन के ट्रेंड में बना हुआ हैं. फेंगशुई के अनुसार यह रंग वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं.

पर्पल रंग कम्पनियों के विज्ञापनों एवं ब्रांडिंग के लिए भी अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि इस रंग का मानव के दिमाग पर एक सकरात्मक प्रभाव पड़ता हैं. और उन्हें अपनी और आकर्षित करता हैं.

Shades of Purple Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Amaranth rgb(159, 43, 104) #9F2B68 Amaranth
Bright Purple rgb(191, 64, 191) #BF40BF Bright Purple
Burgundy rgb(128, 0, 32) #800020 Burgundy
Byzantium rgb(112, 41, 99) #702963 Byzantium
Dark Pink rgb(170, 51, 106) #AA336A Dark Pink
Dark Purple rgb(48, 25, 52) #301934 Dark Purple
Eggplant rgb(72, 50, 72) #483248 Eggplant
Iris rgb(93, 63, 211) #5D3FD3 Iris
Lavender rgb(230, 230, 250) #E6E6FA Lavender
Light Purple rgb(203, 195, 227) #CBC3E3 Light Purple
Light Violet rgb(207, 159, 255) #CF9FFF Light Violet
Lilac rgb(170, 152, 169) #AA98A9 Lilac
Mauve rgb(224, 176, 255) #E0B0FF Mauve
Mauve Taupe rgb(145, 95, 109) #915F6D Mauve Taupe
Mulberry rgb(119, 7, 55) #770737 Mulberry
Orchid rgb(218, 112, 214) #DA70D6 Orchid
Pastel Purple rgb(195, 177, 225) #C3B1E1 Pastel Purple
Periwinkle rgb(204, 204, 255) #CCCCFF Periwinkle
Plum rgb(103, 49, 71) #673147 Plum
Puce rgb(169, 92, 104) #A95C68 Puce
Purple rgb(128, 0, 128) #800080 Purple
Quartz rgb(81, 65, 79) #51414F Quartz
Red Purple rgb(149, 53, 83) #953553 Red Purple
Thistle rgb(216, 191, 216) #D8BFD8 Thistle
Tyrian Purple rgb(99, 3, 48) #630330 Tyrian Purple
Violet rgb(127, 0, 255) #7F00FF Violet
Wisteria rgb(189, 181, 213) #BDB5D5 Wisteria

Purple Colour FAQ

प्रश्न 01 – पर्पल रंग किस रंग से बनता हैं?

यह रंग नीले और लाल रंग के मिश्रण से बनता हैं.

प्रश्न 02 – पर्पल रंग क्या दर्शाता हैं?

यह रंग राजशाही, सम्पनता और धन को दर्शाता हैं.

सारांश

इस पोस्ट में आपको पर्पल रंग से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. और Purple Colour Psychology एवं पर्पल रंग के महत्व के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

लाल रंग की जानकारी
काले रंग की जानकारी
गुलाबी कलर की जानकारी
भूरा कलर

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment