मैरुन रंग की जानकारी, Information about Maroon Colour in Hindi

Information about Maroon Colour in Hindi – इस पोस्ट में आपको Maroon Colour Information in Hindi में दी गई हैं. मैरुन रंग का हमारे मनोदशा पर क्या प्रभाव पड़ता हैं. यह रंग किसका प्रतीक हैं. Maroon Colour Psychology क्या हैं. Shades of Maroon Color की भी जानकारी दी गई हैं.

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक Maroon रोशनी के स्पेक्ट्रम के Maroon Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में मैरुन रंग की रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु मैरुन रंग की दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग (Black Colour) की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह साधारण आम बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग ही माना जाता हैं.

Information about Maroon Colour in Hindi

Maroon Colour Psychology in Hindi

हर रंग का रंगों की भाषा में एक खास मतलब होता हैं. Colour Psychology की सहायता से यदि कोई इन्सान किसी खास रंग को पसंद करता हैं. तो उसके मनोभाव और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पाता लगाया जा सकता हैं.

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक मैरुन रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे पिंक कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

मैरुन रंग का महत्व

लाल, नीला और पिला रंग को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर मैरुन रंग को तैयार किया जाता हैं. अपने अपने अनुसार इस रंग के अनेकों शेड भी बना सकते हैं.

मैरुन रंग सहनशक्ति एवं ताकत का सूचक होता हैं. यह संयम और उद्देश्य को भी दर्शाता हैं. जो लोग मैरुन रंग को पसंद ज्यादा करते हैं. वह व्यक्ति अपने जीवन में आए विपरीत परस्थितियों में भी आसानी से सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यह रंग जोश, शक्ति, मैत्री, और मिलजुल कर काम करना भी दर्शाता हैं. यह रंग जितना गहरा होता हैं. इसका प्रभाव बढ़ता जाता हैं. लेकिन यदि मैरुन रंग भूरापन लिए होगा तो यह स्वार्थ एवं उदासीनता का सूचक हैं.

Shades of Maroon Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Maroon rgb(128,0,0) #800000 Maroon
Dark Red rgb(139,0,0) #8B0000 Dark Red
Brown rgb(165,42,42) #A52A2A Brown
Fire Brick rgb(178,34,34) #B22222 Fire Brick
Crimson rgb(220,20,60) #DC143C Crimson

Maroon Colour FAQ

प्रश्न 01 – मैरुन रंग कैसे तैयार होता हैं?

लाल, नीला और पिला रंग को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर मैरुन रंग को तैयार किया जाता हैं.

प्रश्न 02 – मैरुन रंग क्या दर्शाता हैं?

यह रंग संयम, उद्देश्य, सहनशक्ति एवं ताकत को दर्शाता हैं.

सारांश

इस पोस्ट में आपको मैरुन रंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. एवं रंगों का हमारे जीवन में कितना महत्व होता हैं. यह हमारे मनोदशा पर कितना प्रभाव डालते हैं. इसके बारे में भी जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

नारंगी रंग
Information about Grey Colour in Hindi
Information about Golden Colour in Hindi
भूरा कलर

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment