Green Colour Information in Hindi, Information about Green Colour

Information about Green Colour – आपको यहाँ इस पोस्ट में Green Colour Information in Hindi में दी गई हैं. हरा रंग हमारे जीवन में कितना महत्व रखता हैं. हरे रंग को किसका प्रतीक माना जाता हैं. Green Colour Psychology क्या हैं. इस सभी से संबंधित जानकारी आपको यहाँ इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

Information about Green Colour

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक हरा रोशनी के स्पेक्ट्रम के Green Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में हरी रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु हरा दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह आप बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग माना जाता हैं.

Green Colour Psychology in Hindi

हर रंग का रंगों की भाषा में एक मतलब होता हैं. Colour Psychology की सहायता से यदि कोई इन्सान किसी खास रंग को पसंद करता हैं. तो उसके मनोभाव और व्यक्तित्व के बारे में समझा जा सकता हैं.

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक हरे रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

हरे रंग का महत्व

हमारे जीवन में सभी रंगों का एक अपना खास महत्व होता हैं. किसी रंग को देखने से हमें खुशी का अनुभव होता हैं. तो कुछ को देखने से शकुन मिलता हैं तनाव कम होता हैं. फेंगशुई के अनुसार हरा रंग का उपयोग हमें कई बीमारीयों से निजात दिलाता हैं. फेंगशुई ने इस रंग को स्वास्थ्य, सौभाग्य और विकाश का प्रतीक माना हैं.

हरे रंग को सकरात्मक उर्जा का अच्छा संवाहक माना जाता हैं. यह रंग हमें डिप्रेशन से भी बचाता हैं. हल्के हरे रंग के शयन कक्ष में इस्तेमाल से नींद अच्छी आती हैं. बीमार व्यक्ति के कमरे में हरे रंग के इस्तेमाल से उसके BP को कंट्रोल करने में आसानी होती हैं. और यह रंग दिमाग से संबंधित बीमारीयों में काफी लाभदायक होता हैं.

हरा रंग मन को शांत एवं ह्र्दय को शीतलता, स्फूर्ति, सुख देने वाला रंग हैं. इस रंग में तांबा, निक्कल, नाइट्रोजन, क्लोरोफिल और बेरियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह रंग जीवनदायी औषधियों को खुद में समेटे हुए हैं. आपको अस्पताल और ऑपरेशन थिएटर में भी हरे रंग के इस्तमाल होते मिल जाते हैं. कई बिमारियों में इस रंग का प्रयोग होता हैं. डॉ भी इस रंग पर अपनी मुहर लगा चुके हैं. इस रंग से आखों को भी काफी शुकून मिलता हैं.

हरे रंग के कुछ रोचक तथ्य

हरे रंग को नेत्र ज्योति वृद्धि वाला भी रंग कहते हैं. इस्लाम धर्म में तो हरे रंग को पाक माना गया हैं. इस रंग का इस्लाम धर्म में बहुत ही महत्व हैं.

इंसान का ब्रेन मूल तीन रंगों लाल, हरा और नीला को सबसे अच्छी तरह से पहचान करता हैं. लेकिन हरे रंग के प्रति ब्रेन सबसे ज्यादा सवेदनशील होता हैं.

जो लोग हरे रंग को ज्यादा पसंद करते हैं. उनको अपने सवभाव को सभी परस्थितियों में एक सामान बनाए रखने की क्षमता होती हैं.

यह रंग शारीरिक सामंजस्य एवं संतुलन का प्रतीक माना जाता हैं. इस रंग में Rejuvenating and healing qualities होता हैं. ऐसा माना जाता हैं.

आपने शहरों में बड़ी इमारतों को बनते देखा होगा. आपने यह भी देखा होगा की उनमे कुछ इमारतों को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता हैं. आपने कभी सोचा हैं की सभी जगह हरे रंग के कपड़े से ही ईमारत को क्यों ढाका जाता हैं. जिसका मुख्य वजह हैं, की हरे रंग से दिमाग संतुलित रहता हैं. जिससे वहा पर काम करने वाले मजदूरों का ध्यान नहीं भटकता और दुर्घना होने की संभावना कम हो जाती हैं.

Shades of Green Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Aqua rgb(0, 255, 255) #00FFFF Aqua
Aquamarine rgb(127, 255, 212) #7FFFD4 Aquamarine
Army Green rgb(69, 75, 27) #454B1B Army Green
Blue Green rgb(8, 143, 143) #088F8F Blue Green
Bright Green rgb(170, 255, 0) #AAFF00 Bright Green
Cadet Blue rgb(95, 158, 160) #5F9EA0 Cadet Blue
Cadmium Green rgb(9, 121, 105) #097969 Cadmium Green
Celadon rgb(175, 225, 175) #AFE1AF Celadon
Chartreuse rgb(223, 255, 0) #DFFF00 Chartreuse
Citrine rgb(228, 208, 10) #E4D00A Citrine
Cyan rgb(0, 255, 255) #00FFFF Cyan
Dark Green rgb(2, 48, 32) #023020 Dark Green
Electric Blue rgb(125, 249, 255) #7DF9FF Electric Blue
Emerald Green rgb(80, 200, 120) #50C878 Emerald Green
Eucalyptus rgb(95, 133, 117) #5F8575 Eucalyptus
Fern Green rgb(79, 121, 66) #4F7942 Fern Green
Forest Green rgb(34, 139, 34) #228B22 Forest Green
Grass Green rgb(124, 252, 0) #7CFC00 Grass Green
Green rgb(0, 128, 0) #008000 Green
Hunter Green rgb(53, 94, 59) #355E3B Hunter Green
Jade rgb(0, 163, 108) #00A36C Jade
Jungle Green rgb(42, 170, 138) #2AAA8A Jungle Green
Kelly Green rgb(76, 187, 23) #4CBB17 Kelly Green
Light Green rgb(144, 238, 144) #90EE90 Light Green
Lime Green rgb(50, 205, 50) #32CD32 Lime Green
Lincoln Green rgb(71, 135, 120) #478778 Lincoln Green
Malachite rgb(11, 218, 81) #0BDA51 Malachite
Mint Green rgb(152, 251, 152) #98FB98 Mint Green
Moss Green rgb(138, 154, 91) #8A9A5B Moss Green
Neon Green rgb(15, 255, 80) #0FFF50 Neon Green
Nyanza rgb(236, 255, 220) #ECFFDC Nyanza
Olive Green rgb(128, 128, 0) #808000 Olive Green
Pastel Green rgb(193, 225, 193) #C1E1C1 Pastel Green
Pear rgb(201, 204, 63) #C9CC3F Pear
Peridot rgb(180, 196, 36) #B4C424 Peridot
Pistachio rgb(147, 197, 114) #93C572 Pistachio
Robin Egg Blue rgb(150, 222, 209) #96DED1 Robin Egg Blue
Sage Green rgb(138, 154, 91) #8A9A5B Sage Green
Sea Green rgb(46, 139, 87) #2E8B57 Sea Green
Seafoam Green rgb(159, 226, 191) #9FE2BF Seafoam Green
Shamrock Green rgb(0, 158, 96) #009E60 Shamrock Green
Spring Green rgb(0, 255, 127) #00FF7F Spring Green
Teal rgb(0, 128, 128) #008080 Teal
Turquoise rgb(64, 224, 208) #40E0D0 Turquoise
Vegas Gold rgb(196, 180, 84) #C4B454 Vegas Gold
Verdigris rgb(64, 181, 173) #40B5AD Verdigris
Viridian rgb(64, 130, 109) #40826D Viridian

Green Colour FAQ

प्रश्न 01 – Green Colour किसका प्रतीक हैं?

हरा रंग प्रगति, समृधि, खुशहाली एवं विश्वास का प्रतीक माना जाता हैं.

प्रश्न 02 – हरे रंग का क्या महत्व हैं?

यह आँखों को शुकून देने वाला रंग हैं. फंगशुई के अनुसार यह रंग बिमारियों के लिए औषधीय के समान हैं.

प्रश्न 03 – हरा रंग क्या दर्शाता हैं?

यह रंग प्यार, दया, खुले दिल का होना दर्शाता हैं?

सारांश

इस पोस्ट में आपको हरे रंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां देने की कोशिश की गई हैं. और यहाँ पर रंगों के मनोविज्ञान Green Colour Psychology के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

लाल रंग की जानकारी
काले रंग की जानकारी
Information about White Colour
रंगों के नाम तमिल में

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment