भूरा कलर, Information about Brown Colour in Hindi

Information about Brown Colour in Hindi – आपको यहाँ इस पोस्ट में Brown Colour Information in Hindi में दी गई हैं. भूरे रंग का हमारे मनोदशा पर कितना प्रभाव पड़ता हैं. भूरे रंग किसका प्रतीक माना जाता हैं. Brown Colour Psychology क्या हैं. इससे संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक भूरा रोशनी के स्पेक्ट्रम के Brown Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में भूरे रंग की रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु भूरे रंग की दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह आप बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग माना जाता हैं.

Information about Brown Colour in Hindi

Brown Colour Psychology in Hindi

हर रंग का रंगों की भाषा में एक खास मतलब होता हैं. Colour Psychology की सहायता से यदि कोई इन्सान किसी खास रंग को पसंद करता हैं. तो उसके मनोभाव और व्यक्तित्व के बारे में समझा जा सकता हैं.

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक भूरे रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

भूरे रंग का महत्व

भूरे रंग का व्यक्ति के मानस पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं. जो लोग भूरे रंग को ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें नए लोगों से सामंजस्य बनाने में मुश्किल होती हैं. इन लोगों को बाहरी लोगों पर विश्वास कारने में परेशानी होती हैं. यह भी कहा जाता हैं. की भूरा रंग प्रजनन क्षमता का प्रतिनिधित्व करता हैं.

जो लोग भूरे रंग को ज्यादा पसंद करते हैं. उनका स्वभाव बहुत ही शांत होता हैं. यह रंग क्रोध, चिंता को कम करने वाला होता हैं. इस रंग के उपयोग से ब्लडप्रेशर स्थिर रहता हैं. एवं तंत्रिक तंत्र को मजबूत करने में सहायक होता हैं.

भूरा एक मिश्रित रंग हैं. इसे लाल, काले एवं पीले रंग के संयोजन से बनाया जाता हैं. इसे लाल, पिला और नीला रंग के मिश्रण से भी बनाया जाता हैं. तीनों प्राइमरी रंगों को मिलाने से भी भूरा रंग तैयार हो जाता हैं.

Shades of Brown Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Almond rgb(234, 221, 202) #EADDCA Almond
Brass rgb(225, 193, 110) #E1C16E Brass
Bronze rgb(205, 127, 50) #CD7F32 Bronze
Brown rgb(165, 42, 42) #A52A2A Brown
Buff rgb(218, 160, 109) #DAA06D Buff
Burgundy rgb(128, 0, 32) #800020 Burgundy
Burnt Sienna rgb(233, 116, 81) #E97451 Burnt Sienna
Burnt Umber rgb(110, 38, 14) #6E260E Burnt Umber
Camel rgb(193, 154, 107) #C19A6B Camel
Chestnut rgb(149, 69, 53) #954535 Chestnut
Chocolate rgb(123, 63, 0) #7B3F00 Chocolate
Cinnamon rgb(210, 125, 45) #D27D2D Cinnamon
Coffee rgb(111, 78, 55) #6F4E37 Coffee
Cognac rgb(131, 67, 51) #834333 Cognac
Copper rgb(184, 115, 51) #B87333 Copper
Cordovan rgb(129, 65, 65) #814141 Cordovan
Dark Brown rgb(92, 64, 51) #5C4033 Dark Brown
Dark Red rgb(139, 0, 0) #8B0000 Dark Red
Dark Tan rgb(152, 133, 88) #988558 Dark Tan
Ecru rgb(194, 178, 128) #C2B280 Ecru
Fallow rgb(193, 154, 107) #C19A6B Fallow
Fawn rgb(229, 170, 112) #E5AA70 Fawn
Garnet rgb(154, 42, 42) #9A2A2A Garnet
Golden Brown rgb(150, 105, 25) #966919 Golden Brown
Khaki rgb(240, 230, 140) #F0E68C Khaki
Light Brown rgb(196, 164, 132) #C4A484 Light Brown
Mahogany rgb(192, 64, 0) #C04000 Mahogany
Maroon rgb(128, 0, 0) #800000 Maroon
Mocha rgb(150, 121, 105) #967969 Mocha
Nude rgb(242, 210, 189) #F2D2BD Nude
Ochre rgb(204, 119, 34) #CC7722 Ochre
Olive Green rgb(128, 128, 0) #808000 Olive Green
Oxblood rgb(74, 4, 4) #4A0404 Oxblood
Puce rgb(169, 92, 104) #A95C68 Puce
Red Brown rgb(165, 42, 42) #A52A2A Red Brown
Red Ochre rgb(145, 56, 49) #913831 Red Ochre
Russet rgb(128, 70, 27) #80461B Russet
Saddle Brown rgb(139, 69, 19) #8B4513 Saddle Brown
Sand gb(194, 178, 128) #C2B280 Sand
Sienna rgb(160, 82, 45) #A0522D Sienna
Tan rgb(210, 180, 140) #D2B48C Tan
Taupe rgb(72, 60, 50) #483C32 Taupe
Tuscan Red rgb(124, 48, 48) #7C3030 Tuscan Red
Wheat rgb(245, 222, 179) #F5DEB3 Wheat

Brown Colour FAQ

प्रश्न 01 – भूरा रंग किस रंग से बनता हैं?

लाल, पिला और नीले रंग के मिश्रण करने से भूरा रंग बनता हैं.

प्रश्न 02 – भूरा रंग क्या दर्शाता हैं?

यह रंग आपके शांतचित व्यक्तित्व और इमानदारी को दर्शाता हैं.

सारांश

इस पोस्ट में आपको भूरे रंग से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. एवं Brown Colour Psychology के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

लाल रंग की जानकारी
काले रंग की जानकारी
गुलाबी कलर की जानकारी
Information about Green Colour

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment