Information about Black Colour in Hindi, Black Colour Information in Hindi

Information about Black Colour in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आपको Black Colour Information in Hindi में दिया गया हैं. हमारे जीवन में काले रंग का क्या महत्व हैं? यह रंग किसका प्रतीक माना जाता हैं. Black Colour Psychology क्या हैं? इससे संबंधित सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

वैसे तो Black Colour को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कोई रंग ही नहीं माना जाता हैं. इसे विज्ञान की भाषा में एक्रोमैटिक कलर कहते हैं. सफेद और स्लेटी कलर को भी रंग नहीं माना जाता हैं.

Information about Black Colour in Hindi

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक लाल रोशनी के स्पेक्ट्रम के लाल कलर को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में लाल रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु लाल दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह आप बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग माना जाता हैं.

Black Colour Psychology

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक काले रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे ब्लू कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं. काले रंग के ज्यादा उपयोग करने से हमारे मनोभाव पर तनाव, अशांति और चिंता जन्म लेती हैं. इसीलिए काले रंग के कपड़े के साथ और भी कोई दुसरे कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा माना जाता हैं. जो काले रंग की नकरात्मक प्रभाव को कम करती हैं.

काले रंग का महत्व

आमतौर पर काले रंग का उपयोग अशुभ माना जाता हैं. किसी भी अच्छे शुभ कार्य में काले रंग के प्रयोग करने से बचते हैं. इस रंग को शोक का प्रतीक माना जाता हैं. इसको वरोधी रंग की भी संज्ञा दी जाती हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की काले रंग को इश्वर ने भी श्रेष्ट माना हैं.

आप लोगो ने भगवान् विष्णु की बहुत सारी पत्थर की मूर्तियों को देखा होगा. लेकिन जो मूर्ति काले और शालिग्राम पत्थर से बनी होती हैं. उस मूर्ति को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता हैं. विज्ञान के अनुसार भी काले रंग सभी रंगों को सोख लेता हैं. यह किसी भी रंग को परावर्तित नहीं करता हैं. मान्यता अनुसार कहा जाता हैं. की इसी तरह काले पत्थर से बनी मूर्ति भक्तों की सभी नकारात्मक भावों को सोख लेती हैं. मंदिरों में भगवान के शिव लिंग भी काले ही होते हैं. काले रंग की गाय और काले रंग का कुते को शुभ माना जाता हैं.

काले रंग के कुछ रोचक तथ्य

वैज्ञानिको ने एक ऐसा मेटेरियल बनाया हैं. जो काले रंग से भी अधिक काला हैं. इस मेटेरियल का नाम vanta black हैं. जो 99.99 प्रकाश किरणों को सोख लेता हैं.

काले रंग को अधिक पसंद करने वाले लोग ज्यादा गुस्से वाले होते हैं. इन्हें किसी प्रकार का बदलाव बहुत ही कम पसंद आता हैं. यह लोग अपने मनोभाव को किसी के साथ आसानी से शेयर नहीं करते हैं.

फेंगशुई के अनुसार काला रंग धन – दौलत, ताकत, रुतबे, और सम्मान को दर्शाता हैं.

काले रंग को ज्यादा पसंद करने वाले लोग आत्मविश्वास से भरपूर भरे होते हैं.

काले रंग के कपड़े पहनने से हमें गर्मी का अनुभव ज्यादा होता हैं. क्योंकि काले रंग सभी प्रकाश की किरणें को सोख लेती हैं. काले रंग को सभी रंगों का प्रधान माना जाता हैं.

Shades of Black Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Black rgb(0, 0, 0) #000000 Black
Charcoal rgb(54, 69, 79) #36454F Charcoal
Dark Green rgb(2, 48, 32) #023020 Dark Green
Dark Purple rgb(48, 25, 52) #301934 Dark Purple
Jet Black rgb(52, 52, 52) #343434 Jet Black
Licorice rgb(27, 18, 18) #1B1212 Licorice
Matte Black rgb(40, 40, 43) #28282B Matte Black
Midnight Blue rgb(25, 25, 112) #191970 Midnight Blue
Onyx rgb(53, 57, 53) #353935 Onyx

Black Colour FAQ

प्रश्न 01 – Black Colour किसका प्रतीक हैं?

Black Colour रुतबे, सम्मान, धनदौलत, ताकत का प्रतीक माना जाता हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भारत में इस रंग को शुभ नहीं माना जाता हैं.

प्रश्न 02 – काले रंग को कैसे बनाया जा सकता हैं?

नीले, पीले और लाल रंग को एक सही मात्रा में मिलाने से वह काला रंग बन जाता हैं.

प्रश्न 03– रंग किसे कहते हैं?

हमें वस्तु जिस गुण के कारण भिन्न – भिन्न दिखाई वर्णों में दिखाई देती हैं. उसे रंग कहते हैं. रंग एक प्रकार का प्रकाश का गुण हैं.

सारांश

यहाँ पर आपको काले रंग से संबंधित सभी तरह की जानकारी Information about Black Colour in Hindi में दिया गया हैं. और रंगों के मनोविज्ञान Black Colour Psychology के बारे में भी जानकारी यहाँ पर इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

Colours Name in Bengali
तेलुगु में रंगों के नाम
Information about White Colour
रंगों के नाम तमिल में

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment