Top 200+ Best  Instagram Attitude Shayari in Hindi

Instagram Attitude Shayari in Hindi : दोस्तों यहाँ पर आपको Instagram Shayari in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन दिया गया हैं. आप इन्स्टाग्राम पर शायरी पोस्ट करने के शौक़ीन हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं. आप यहाँ पर दी गई सभी शायरी को कॉपी करके अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं.

अभी के समय में इंटरनेट पर कुछ लोग सोशल मिडिया पर मोटिवेशनल लाइन डालते हैं. तो कुछ लोग Attitude Shayari डालने के शौक़ीन हैं. अगर आप भी अपने Instagram post के लिए Attitude Shayari की तलास कर रहें हैं. तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ बेहतरीन Instagram Attitude Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Instagram Shayari आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Instagram Attitude Shayari 2 Line

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की।

महान लक्ष्य के लिए मेहनत
करो फिर देखो जो तुम्हें
खोयेंगे वो जीवन भर रोएंगे!

आज भी हमें हारी हुई बाजी खेलना पसंद हैं
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा
खुद पर भरोसा करते हैं !

इतना अमीर नहीं हूँ
कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ
कि खुद बिक जाऊं।

एक बार वक्तज को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा।

भीड़ में खड़े होना मकसद नही मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी
हो वही बनना है मुझे।

जो प्रयास करना नही जानते
उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है।

इस दुनिया की हर चीज सस्ती
है मेरे भाई ! बस तुम मेहनत
थोड़ी ज्यादा करो।

Best Instagram Attitude Shayari in Hindi

Attitude Status Instagram

तुम्हारा भाई दोस्त को धोखा
ओर लड़की को मौका
कभी नही देता।

मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना जरूरी हैं।

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है
सफर जारी रखो
वक्त बदलने वाला है।

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही।

आखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं।

कोशिश करने वालों के लिए
कुछ भी असंभव नहीं है।

समय समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया !

Instagram Shayari in Hindi

Best Instagram Attitude Shayari in Hindi

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती।

कोई फर्क नही पड़ता मुझे अब
बदल जाओ या भाड़ में जाओ।

हमने कब कहाँ की
हमसे प्यार कीजिये
नफरत कर सकते हो
तो बेशूमार कीजिये।

सफर मुश्किल है
मगर काटेगे अकेले ही।

औकात क्या होती है
तुम्हे हम बताएंगे
जरा वक्त आने दो
हम सबको नचायेगे।

होश में आ जाओ तो बता देना
फिर होश उड़ा दूँगा।

अभी तो पैसे कमाने लगे है
तू देखते जा तेरे को भी खरीद लेंगे।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ !
तो तुम गलत सोचते हो
मैं बहुत बुरा हूँ !!

Must Read

Latest Instagram Bio for Girls
Stylish Comment For FB and Instagram
Facebook Bio For Girls
Instagram Bio in Hindi

Attitude Status Instagram

Instagram Attitude Shayari in Hindi

हमारा नाम अब लोग भूलने लगे
लगता है दो चार को उठाना पड़ेगा।

अभी तो पैसे कमाने लगे है
तू देखते जा तेरी GF को भी खरीद लेंगे।

दुश्मन को कभी मौका और
प्यार को कभी धोखा
हमारे संस्कारों में नहीं है..!!

बड़ी जीत बड़ा शोर होगा
तुम्हारा सिर्फ वक्त है
हमारा दौर होगा!

अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

मुझे सोच समझ कर खोना
मैं दुबारा नहीं मिलता।

प्यार दो प्यार लो वरना
मेरा जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो।

माहौल का क्या है लाडलो
जब हम चाहेगे तब बदल देंगे।

You May Also Like
Best Instagram Captions in Hindi
Best Comments for Boy Pic on Instagram
Best Mahakal Bio for Instagram
Best Stylish Attitude Names for Instagram for Boy
Punjabi Bio for Instagram for Boy and Girls

Instagram Attitude Shayari 2 Line

Instagram Shayari in Hindi

बहुत से आए थे हमें गिराने
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने।

जिन्हें ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा
जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा।

प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ नफरत करुगा
तो जिक्र भी नही करुगा।

किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाती है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखता है।

मेरे बारे में सोचा करो
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा।

लड़ते रहे हम तु तु करने वालो से
जी जी करने वाले हमारी जान ले गये।

सुन ये मत समझ हम तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो जिन्हे मिले नहीं हम।

हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी।

जिम्मेदारियां क्या होती है साहब
हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए।

जिंदगी का कोई रिमोट नहीं होता
उठो जागो और खुद बदलो!

लोग दो नंबर का बताएंगे
हम इतना पैसा कमायेगे।

अपने अंदाज़ में जियो
दुसरो को नज़र अंदाज़ करके।

जिन लड़कियों के
कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार!

उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता।

4-5 दिन से धूप बहुत तेज हो रही है
फिर भी आज कल लोग धूप से नही
मुझसे ही जल रहे है।

कुछ लोगो मे कुत्तो वाले सारे गुण होते है
बस वफादारी को छोड़ कर।

जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते।

सफाई देना छोड़ दो
जो गलत कहे उसे तोड़ दो।

कुछ कर ऐसा की दुनिया
बनना चाहे तेरे जैसा…!!

कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे।

इस्तेमाल कर लेते है लोग
ज्यादा अच्छा होना भी
अच्छा नही होता।

वक्त का इंतजार कीजिए जनाब
इस बार हम नहीं
आप हमसे मिलने आएंगे!

सबका होके देख चुके
सबसे अच्छा है खुद का होना !

जब हम लौट आएंगे
जंगल तो वही रहेगा
पर शेर बदल जायेगा।

तू जिसे आप कहता है
वो मुझे बाप कहता है।

शरीफ़ थे तो नहीं बोले
अगर थोड़े भी बेशर्म होते
बराबर की टक्कर देते।

जिंदगी जीने का सही तरीका
इग्नोर ANYONE विद स्माइल।

नजर अंदाज करने वालों
सब्र रखो हम भी नजर में आएंगे।

करना है कारोबार तो कुछ ऐसा करो
दुनिया के बाजार में दुनिया बेंच दो!

लोग अच्छे नही बहुत अच्छे है
अगर तेरा वक्त अच्छा हो।

बात टक्कर की मत कर सामना हुआ जिस दिन
हस्ती का मस्ती भी उड़ा ले जायेंगे ।।

आसमान पर ठिकाना किसी का नही होता
जो धरती पर भी नही होते वो कही के नही होते ।।

आजाद विचारो से है
जुडे संस्कारो से ।

हमे हमारी औकात बताने का शुक्रिया
आपको आपकी औकात वक्त पर बताएंगे ।

दहशत बनाओ तो शेरो के जैसे
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है ।

जिनके मिजाज जमाने से अलग होते है
महफिलों में चर्चे गजब के होते है ।

ये इश्क मुहब्बत की गुलामी हमसे नहीं होगी।
हम किंग ही ठीक है किसी क्वीन की जरूरत नहीं ।।

दिल की बातों को जुबान पे रखते है । वो नही ।
जो पीठ पीछे छुरा रखते है ।।

उसके मुंह नही लगना हमे
जो हर किसी के मुंह लगते है ।।

एटीट्यूड तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो के उनकी औकात दिखाते है ।।

औकात की बात मत कर ए दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूछ से डरते है ।।

मैं तो एक छोटा सा सवाल ठहरा
फिर भी दुनिया कहती तेरा जवाब नही ।।

आज कल मेरे आंखों को देख लोग नशेबाज कहते है
जो लोग खुद धोखेबाज है वो मुझे दगाबाज कहते है ।

मुंह पर बोलने की आदत है मुझे
इसलिए लोग। मुझे बदमिज़ कहते है ।।

उतना ही बोलो जुबान से जितना
सुन सको कान से ।।

दुश्मन तो बहुत है पर वो कहते है ना
शेर का शिकार कुत्तों से नही होता।।

जिन्दगी जीते है हम शान से , तभी तो
दुश्मन जलते है हमारे नाम से ।।

बात खत्म करने में कहा मजा
जो कहानी खत्म करने में है। ।

ये कुछ खिलौने तो शौक है ।
लोग को डर तो हमारे नाम से है ।।

मुझे क्या डराएगा मौत का बंदा
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है ।।

मुश्किलें जरूर है
मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से ज़रा कह दो
अभी पहुँचा नहीं हूँ मै.

लड़की की हँसी और
कुत्ते की खामोशी पर
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.

ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.

रास्ते मुश्किल है पर हम
मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है
इसे भी ज़रूर हरायेंगे.

सुन ये मत समझ हम
तेरे क़ाबिल नहीं
तड़प रहे हैं वो
जिन्हे मिले नहीं हम.

दुश्मन को जलाना
और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.

हमारी नज़रों से
ज्यादा उम्मीद मत रख
हमे तो आदत है
प्यार से मुस्कुरा कर देखने की.

मेरे चेहरे को लोगो की
नजर लग जाती है
तभी तो मेरी मां
काला टीका लगाती है.

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं.

जितना बदल सकते
थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है
वो अपना रास्ता बदले.

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो ,
जिस दिन हम बदमाश हो गए…
कयामत आ जाएगी

You May Also Like

Facebook Stylish Featured Photo VIP Account 200+ Facebook VIP Cover Photo 2023
400+ Latest Attractive Attitude Stylish VIP Instagram Bio for Boys 600+ Best Cute & Cool Instagram Name for Girls 2023
100+ Love & Romantic Bio for Instagram 2023 500+ Simple Instagram Bio for Boys & Girls
250+ Aesthetic Instagram Bio 2023 Latest New Attitude Status For Girl in Hindi for Instagram
200+ Cute Nicknames for Boys in Hindi 2023 Best 50+ Photography Instagram Bio 2023
200+ Devil Bio for Instagram 2023 One Word Captions for Instagram 2023
Instagram Bio for PubG Lovers 2023 Stylish PubG Name Symbols 2023
Alone Bio for Instagram 2023 जिगरी दोस्त शायरी
Best Instagram VIP Bio Stylish Font 2023 Jay Bhim Instagram Bio Ideas, Jay Bhim Bio for Instagram
250+ One Word Comment For Girls Pic 2023 100+ Best Stylish Free Fire Stylish Name in Hindi 2023
100+ Shayari Bio For Instagram 2023 Best one Word Comments For Boy Pic 2023
Best Attitude Status in Hindi 2023 Instagram Bio Me Kya Likhe
Best & Latest Free Fire Bio for Instagram 2023 100+ Letest Romantic Love DP Image for Whatsapp 2023
400+ Long Bio with Emoji, Instagram Bio with Emoji 2023 200+ Instagram Bio in Marathi 2023
100+ Funny Whatsapp Group Names in Hindi 2023 450+ Punjabi Bio for Instagram for Boy and Girls 2023
250+ Best Stylish Attitude Names for Instagram for Boy 2023 400+ Best Mahakal Bio for Instagram 2023
400+ Best Comments for Boy Pic on Instagram 2023 200+ Best Instagram Captions in Hindi 2023
250+ Best Telegram Bio for Boys and Girls 2023 500+ Best Whatsapp Bio For Boys and Girls 2023
100+ Best Facebook Status in Hindi 2023 60+ Facebook VIP Work Symbols 2023
New 400+ Best Facebook Stylish Bio 2023 700+ Latest Instagram Bio for Girls 2023
350+ Stylish Comment For FB and Instagram 2023 200+ Best Facebook Bio For Girls 2023
300+ Best Instagram Bio in Hindi 2023 400+ Best Comment For Girls Pic To Impress Her 2023
700+ Facebook Bio For Boys Attitude & Unique 2023 400+ Facebook VIP Bio, Facebook VIP Bio Stylish 2023
500+ Best Facebook Stylish Name, Facebook Stylish Name List – 2023 250+ Happy Birthday Stylish Text, Happy Birthday Font Style
400+ Best Funny Comments For Friends Pic on Instagram 300+ Best Birthday Bio For Instagram 2023
300+ Best Love Bio For Instagram, Couple Bio For Instagram Jai Shree Ram Bio For Instagram
Best Username For Instagram For Girl 200+Top Instagram Bio For Krishna Bhakt
150+ Stylish Attitude Names For Instagram For Girl 2023 Sad Instagram Bio For Boys & Girls
250+ Best Couple Name for Instagram 100+ Beautiful Whatsapp Dp For Girls
Top 200+ Best Instagram Attitude Shayari in Hindi 200+ Facebook VIP Stylish Bio Symbols

Leave a Comment