नीला रंग की जानकारी, Information about Blue Colour in Hindi

Information about Blue Colour in Hindi – इस पोस्ट में आपको Blue Colour Information in Hindi में दी गई हैं. नीला रंग का हमारे मनोदशा पर क्या प्रभाव पड़ता हैं. यह रंग किसका प्रतीक हैं. Blue Colour Psychology क्या हैं. Shades of Blue Color की भी जानकारी दी गई हैं.

विज्ञान की भाषा में किसी वस्तु को रंगीन तब माना जाता हैं. जब वह किसी वस्तु पर पड़ने वाली तरंग दैर्ध्य रोशनी को परावर्तित करता हैं. यानि वापस भेज देती हैं. जैसे – एक नीला रोशनी के स्पेक्ट्रम के Blue Colour को परावर्तित करती हैं. एवं अन्य रंगों को वह सोख लेती हैं. तब हमारे आखों में नीले रंग की रोशनी पहुचती हैं. तब हमें वह वस्तु नीला रंग की दिखाई देती हैं. लेकिन जब रोशिनी किसी काले रंग की वस्तु पर पड़ती हैं. तब वह सभी रोशनी के रंगों को सोख लेती हैं. और कोई भी रोशनी के रंग को परावर्तित नहीं करती हैं. जिसकी वजह से वह वस्तु हमें काली दिखाई देती हैं. तो क्या किसी काले रंग (Black Colour) की वस्तु को काला वस्तु कहना गलत होगा. विज्ञान काले रंग को रंग नहीं मानता हैं. फिर भी यह गलत तो नहीं हैं. क्योंकि यह साधारण आम बोलचाल की भाषा में काले रंग को भी एक रंग ही माना जाता हैं.

Information about Blue Colour in Hindi

Blue Colour Psychology in Hindi

हर रंग का रंगों की भाषा में एक खास मतलब होता हैं. Colour Psychology की सहायता से यदि कोई इन्सान किसी खास रंग को पसंद करता हैं. तो उसके मनोभाव और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पाता लगाया जा सकता हैं.

रंगों का हमारे मनोदशा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता हैं. कुछ रंगों को देखकर हमें अच्छा सा महसूस होता हैं. तो कुछ रंगों को देखकर हमें irritation होने लगता हैं. इसीलिए आर्टिस्ट, कलाकार, पेंटर, इंटीरियर डेकोरेटर रंगों का चुनाव बहुत ही सोचसमझ कर करते हैं. रंग हमारे इमोशन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं. अलग – अलग रंग हमारे मुड, इमोशन, भवनाओं को प्रभावित करते हैं. प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता हैं. जो हमारे मन पर असर डालता हैं.

जब आप एक नीला रंग से रंगी गई किसी कमरे में हैं. तब इस रंग के प्रति आपके बॉडी मनोदशा एक अलग तरह से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. और जब आप अन्य कोई दूसरा कलर जैसे पिंक कलर से रंगे गए कमरे में हैं तब आपकी बॉडी मनोदशा कुछ अलग तरीके से उस रंग के प्रति रिस्पोंस करती हैं. एक बार यह अनुभव आप करके देखिएगा. तब आपको महसूस हो जाएगा की रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. कौन सा रंग हमारे मनोदशा पर किस तरह का प्रभाव डालते हैं. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी हैं. कलर थेरेपी की सहायता से कई प्रकार की बीमारीयों का इलाज भी किया जाता हैं.

नीला रंग का महत्व

नीले रंग अपने अनेक खूबियों के कारण यह रंग बहुत ही महत्व रखता हैं. फेंगशुई के अनुसार नीला रंग को सकारात्मक परिवर्तन और प्रगति का रंग माना गया हैं. यह रंग बौद्धिकता और आर्थिक प्रगति देता हैं. चिंता से मुक्त करता हैं.

जल तत्व का यह रंग प्रतिनिधित्व करता हैं. इसलिए जल तत्व के सभी गुण इस रंग में समाहित हैं. यह रंग पानी ही की तरह गतिमान, चंचल और जीवनदायी होता हैं. यदि अपने आस पास नीला रंग का इस्तेमाल ज्यादा प्रयोग किया जाए तो इस रंग का प्रभाव करियर, व्यवसाय और आपको इच्छापूर्ति में बहुत ही मदद करता हैं. और शरीर के रक्तचाप को सामान्य रखने में मदद करता हैं.

यह रंग आँतों की कमजोरी को दूर करता हैं. फेफड़ों की कोई भी बीमारी हो उसमे नीला रंग काफी लाभदायक होता हैं. ज्योतिष के अनुसार यह रंग शनि ग्रह और राहू ग्रह से संबंधित हैं. नीले रंग को आत्मा का रंग भी कहते हैं.

Shades of Blue Color

Color Name RGB CODE HEX CODE Color Image
Aqua rgb(0, 255, 255) #00FFFF Aqua
Azure rgb(240, 255, 255) #F0FFFF Azure
Azure rgb(137, 207, 240) #89CFF0 Azure
Blue rgb(0, 0, 255) #0000FF Blue
Blue Gray rgb(115, 147, 179) #7393B3 Blue Gray
Blue Green rgb(8, 143, 143) #088F8F Blue Green
Bright Blue rgb(0, 150, 255) #0096FF Bright Blue
Cadet Blue rgb(95, 158, 160) #5F9EA0 Cadet Blue
Cobalt Blue rgb(0, 71, 171) #0047AB Cobalt Blue
Cornflower Blue rgb(100, 149, 237) #6495ED Cornflower Blue
Cyan rgb(0, 255, 255) #00FFFF Cyan
Dark Blue rgb(0, 0, 139) #00008B Dark Blue
Denim rgb(111, 143, 175) #6F8FAF Denim
Egyptian Blue rgb(20, 52, 164) #1434A4 Egyptian Blue
Electric Blue rgb(125, 249, 255) #7DF9FF Electric Blue
Glaucous rgb(96, 130, 182) #6082B6 Glaucous
Jade rgb(0, 163, 108) #00A36C Jade
Indigo rgb(63, 0, 255) #3F00FF Indigo
Iris rgb(93, 63, 211) #5D3FD3 Iris
Light Blue rgb(173, 216, 230) #ADD8E6 Light Blue
Midnight Blue rgb(25, 25, 112) #191970 Midnight Blue
Navy Blue rgb(0, 0, 128) #000080 Navy Blue
Neon Blue rgb(31, 81, 255) #1F51FF Neon Blue
Pastel Blue rgb(167, 199, 231) #A7C7E7 Pastel Blue
Periwinkle rgb(204, 204, 255) #CCCCFF Periwinkle
Powder Blue rgb(182, 208, 226) #B6D0E2 Powder Blue
Robin Egg Blue rgb(150, 222, 209) #96DED1 Robin Egg Blue
Royal Blue rgb(65, 105, 225) #4169E1 Royal Blue
Sapphire Blue rgb(15, 82, 186) #0F52BA Sapphire Blue
Seafoam Green rgb(159, 226, 191) #9FE2BF Seafoam Green
Sky Blue rgb(135, 206, 235) #87CEEB Sky Blue
Steel Blue rgb(70, 130, 180) #4682B4 Steel Blue
Teal rgb(0, 128, 128) #008080 Teal
Turquoise rgb(64, 224, 208) #40E0D0 Turquoise
Ultramarine rgb(4, 55, 242) #0437F2 Ultramarine
Verdigris rgb(64, 181, 173) #40B5AD Verdigris
Zaffre rgb(8, 24, 168) #0818A8 Zaffre

Blue Colour FAQ

प्रश्न 01 – नीला रंग क्या दर्शाता हैं?

यह रंग सकरात्मक परिवर्तन, प्रगति, बौद्धिकता, आर्थिक प्रगति, चिंता से मुक्त, इच्छापूर्ति को दर्शाता हैं.

प्रश्न 02 – नीला रंग किसका प्रतीक हैं?

यह रंग पौरुष, बल, वीर भाव का प्रतीक हैं.

सारांश

इस पोस्ट में आपको नीला रंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. एवं रंगों के हमारे जीवन में कितना महत्व होता हैं. यह रंग हमारे मनोदशा पर क्या प्रभाव डालते हैं. इसके बारे में भी यहाँ पर जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-

नारंगी रंग
Information about Grey Colour in Hindi
Information about Golden Colour in Hindi
मैरुन रंग की जानकारी

हमें उम्मीद हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी. इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर Share करें.

Information about Other Language

White Black Yellow
Red Azure Blue
Maroon Golden Orange
Grey Purple Brown
Pink Green

Leave a Comment